सैमसंग गैलेक्सी M12 7000mAh की बैटरी के साथ होगा लॉन्च

0
704

नई दिल्ली। सैमसंग तेजी से अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में कंपनी अब अपनी पॉप्युलर Galaxy M Series में नए डिवाइस Samsung Galaxy M12 की एंट्री कराने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन को BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) ने भी सर्टिफाई कर दिया है। इसी बीच बेंमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर भी एक स्मार्टफोन लिस्ट हो गया है, जिसे Galaxy M12 बताया जा रहा है।

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग का यह स्मार्टफोन Exynos 850 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है। यह वही प्रोसेसर है जिसे कंपनी ने पहली बार गैलेक्सी A21s में इंट्रोड्यूस किया था। गैलेक्सी M12 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन हो सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी इसे गैलेक्सी M11 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है।

स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी M12 ऐंड्रॉयड 11 ओएस और 3जीबी रैम के साथ आ सकता है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Exynos 850 SoC चिपसेट ऑफर कर सकती है। इस महीने की शुरुआत में SM-M127F के नाम से ब्लूटूथ SIG और वाई-फाई अलायंस वेबसाइट पर भी एक डिवाइस को स्पॉट किया था। इस डिवाइस को भी गैलेक्सी M12 बताया जा रहा है। लिस्टिंग की मानें तो इस फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.0 के साथ सिंगल बैंड वाई-फाई मिल सकता है।

फोन के शुरुआती रेंडर्स के अमुसार इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ स्क्वेयर शेप कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जिसमें कई कैमरा सेंसर लगे होंगे। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको यूएसबी टाइप-C और 3.5 mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए जाएंगे। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। अफवाह है कि कंपनी इस फोन में 7000mAh की भी ऑफर करने वाली है। फोन को साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।