मुंबई। शेयर बाजार में गुरुवार को मामूली बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 24.57 और 31,795 और निफ्टी 5.60 अंक चढ़कर 9,902 पर बंद हुआ। हालांकि बैंक निफ्टी 200 पॉइंट से ज्यादा टूट गया। 1025 शेयर मजबूत जबकि 765 शेयर नुकसान में रहे।
शुरुआती तेज बढ़त के साथ शेयर मार्केट की रफ्तार थोड़ी सुस्त पड़ी। 12.10 बजे तक सेंसेक्स और निफ्टी की बढ़त में गिरावट दर्ज की गई और महज 5.87 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 31,776 जबकि निफ्टी 4.20 की बढ़त के साथ 9,901 अंकों पर ट्रेड कर रहे थे।
हालांकि, गुरुवार को बाजार तेज बढ़त के साथ खुले और निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में ही 9,900 का आंकड़ा पार कर लिया। 9:17 बजे सेंसेक्स भी 43.94 पॉइंट चढ़कर 31814.83 पर पहुंच चुका था। तब तक निफ्टी 10.95 की तेजी के साथ 9908.25 अंक पर पहुंच गया।
गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 519 शेयरों में तेजी देखी गई जबकि 252 शेयर गोता लगाते दिखे। वहीं, 25 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड कर रहे थे। मिडकैप शेयरों में गुरुवार को भी तेजी बरकरार रही जबकि मेटल और इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी कंपनियों के शेयर में दमदार तेजी देखी जा रही है।
गुरुवार के कारोबार में फायदे में दिख रहीं टॉप कंपनियों में इन्फोसिस, एचडीएफसी और वेदांता शामिल हैं जबकि बजाज ऑटो, एचयूएल, पावर ग्रिड और जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।