कोटा। जनरल मर्चंट्स एसोसियेशन अध्यक्ष राकेश कुमार जैन एव सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन ( नान्ता ) की अगुवाई में आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को रोज़मर्रा के उपयोग में लायी जाने वाली सौंदर्य प्रसाधन आदि सामग्री पर भी खाद्य सामग्री की भांति मांसाहार के लिए लाल और शाकाहार के लिए हरा निशान लगाने बाबत सभी उत्पादकों को निर्देश जारी किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
सकल जैन समाज के महामंत्री विनोद जैन टोरडी एवं जीएमए अध्यक्ष राकेश जैन ने लोक सभा अध्यक्ष से कहा कि सौंदर्य व प्रसाधन सामग्रियों का उपयोग सभी देशवासी प्रतिदिन साबुन, शैम्पू व टूथपेस्ट आदि वस्तुओं के रूप में करते हैं। किंतु उन उपभोक्ताओं को उपयोग की जाने वाली सामग्री के पेकेट पर भूरे/लाल अथवा हरे रंग वाले चिह्न नहीं होने से ऐसी वस्तुओं में प्रयुक्त मांसाहार सामग्रियों के होने या पाये जाने की सूचना अन्य माध्यमों से प्राप्त होने पर अत्यधिक मानसिक त्रासदी एवं कष्ट झेलना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यवाही बाबत लंबित संशोधन होकर अधिसूचना जारी हो जाने से पैकेट के ऊपर मांसाहार तथा शाकाहार पदार्थों के ऊपर बनाये जाने वाले चिह्नों को देखकर उपयोग करने पर उपभोक्ताओं को हो सकने वाले मानसिक परिताप से निजात / छुटकारा मिल सकेगा।
इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिये ‘ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (DTAB)’ की 79 वीं मीटिंग विगत 16 मई, 2018 को संपन्न हो चुकी है। उक्त बोर्ड की मीटिंग में साबुन , शैम्पू , टूथपेस्ट तथा अन्य सभी प्रकार की सौंदर्य तथा प्रसाधन सामग्रियों के पैकेट पर एजेण्डा क्रमांक 8 के अनुसार शाकाहार सामग्रियों से निर्मित होने पर हरे रंग’ (Green Colour) से और मांसाहार सामग्रियों से निर्मित होकर बनाये जाने पर ‘भूरे /लाल रंग’ (Red / Brown Colour) से डॉट रूपी चिह्नों को अनिवार्यतः बनाया जाना स्वीकृत किया था | यह जानकारी CDSCO की बेवसाइट www.cdsco.gov.in पर भी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि ड्रग्स एण्ड कॉस्मेटिक रूल्स, 1945′ में एतद् विषयक संशोधन हेतु ड्राफ्ट नोटिफिकेशन तैयार होने के बावजूद शिथिल गतिपूर्वक प्रक्रिया होने से वह अभी तक विलम्बित ही है। जबकि, डीटीएबी की 79 वीं मीटिंग को संपन्न होकर अब तक 2 वर्ष, 6 माह से भी अधिक समय व्यतीत हो चुका है, किन्तु दीर्घ कालावधि व्यतीत हो जाने के बाद भी अभी तक यह संशोधन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी है। अतएव अनुरोध है कि इस प्रक्रिया को त्वरित गति से सम्पन्न कराये जाने के निर्देश प्रसारित किए कराए जाए, जिससे यह संशोधन अतिशीघ्र होकर अधिसूचना प्रसारित करके अधिनियम को संशोधित किया जा सके।
इस इस अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज के कार्यअध्यक्ष प्रकाश बज , महामंत्री विनोद जैन टोरडी , कपिल जैन , अजय जैन सीए , जीएमए महामंत्री रमेश आहूजा , व. उपाध्यक्ष अशोक झमटानी , क. उपाध्यक्ष हनुमान मल दुग्गड़ , पुरुषोत्तम छाबडिया , संगठन मंत्री मेघराज पमनानी , अनुरोध विजय, अरुण अग्रवाल, महेश रावतानी तथा पारस जैन विरेंद्र जैन आदिनाथ मनोज जैसवाल आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे ।