2019 तक पूर्णत: एलईडी इस्तेमाल करने वाला भारत पहला देश होगा

0
1083

एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट तथा पंखे बेचने के लिए तेल विपणन कंपनियों से इस मौके पर करार किया।

नयी दिल्ली। भारत संभवत: 2019 तक सभी लाइटिंग जरूरतों के लिए एलईडी का इस्तेमाल करने वाला पहला देश बन जाएगा और इससे सालाना 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पियुष गोयल ने आज एक कार्यक््रुम में यह बात कही। सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिसिएंशी सर्वसिेज लिमिटेड ने देश भर में 54500 पेट्रोल पंपों पर अपने एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट तथा पंखे बेचने के लिए तेल विपणन कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम से इस मौके पर करार किया। गोयल ने कहा, इस प्रयास से हमें मदद मिलेगी।

भारत 2019 तक संभवत: एकमात्र ऐसा देश बन जाएगा जो सभी लाइटिंग जरूरतों के लिए एलईडी का इस्तेमाल करेगा। यह संदेश होगा कि भारत बड़े वादे करने की बजाय काम करने में यकीन रखता है।

इस मौके पर केंद्रीय तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर जल्दी ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आम सेवा केंद्र शुरू किये जाएंगे। इन केंद्रों में आधार निबंधन और अद्दतन तथा बिजली और फोन बिलों के भुगतान जैसी आधारभूत ऑनलाइन सेवाएं एक ही जगह पर मुहैया करायी जाएंगी।