बर्गर किंग ने बनाया रिकॉर्ड: 156 गुना भरा IPO, 7.44 करोड़ शेयर जारी किया

0
741

मुंबई। बर्गर किंग के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) ने रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी के IPO को 156 गुना रिस्पांस मिला है। कंपनी ने कुल 7.44 करोड़ शेयरों को जारी किया था। उसे 1,166 करोड़ शेयरों के लिए एप्लीकेशन मिला है। 2 दिसंबर को खुला यह आईपीओ आज बंद हो गया है।

एंकर निवेशकों से कंपनी ने 364 करोड़ जुटाई थी
बता दें कि क्विक सर्विस रेस्टॉरेंट (QSR) चेन चलाने वाली बर्गर किंग इंडिया ने IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 364.5 करोड़ रुपए जुटाया था। इसका रिटेल निवेशकों का हिस्सा 67 गुना भरा है। जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) का हिस्सा 86 गुना और हाई नेटवर्थ निवेशकों (HNI) का हिस्सा 354 गुना भरा है।

810 करोड़ का था आईपीओ
कंपनी इस IPO से 810 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखी थी। इसका मूल्य दायरा 59-60 रुपए रखा गया था। इसमें प्रमोटर्स ने 6 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचा है। इस IPO को ढेर सारे ब्रोकरेज हाउसों ने सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी। ब्रोकरेज हाउसों के मुताबिक यह काफी सस्ता मूल्य पर आया था।

छठां आईपीओ जो पहले ही दिन भरा
यह इस साल का छठां ऐसा IPO है जो पहले ही दिन पूरा भर गया था। पहले दिन खुलते ही पहले ही घंटे में यह IPO 100% से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया था। हालांकि दिन के अंत में यह तीन गुना से ज्यादा भरा था। इससे पहले मझगांव डाक, हैप्पिएस्ट माइंड, केमकॉन स्पेशियालिटी, लिखिता इंफ्रा, रूट मोबाइल का IPO पहले ही दिन भर गया था।

261 स्टोर देश भर में हैं
बर्गर किंग इंडिया के पास देश में 261 स्टोर हैं। इसने पहला स्टोर 2014 में खोला था। बर्गर किंग इंडिया का रेवेन्यू 2018-20 के दौरान 2.2 गुना बढ़कर 842 करोड़ रुपए रहा है। हालांकि पिछले तीन सालों से कंपनी घाटे में रही है। कंपनी का उद्देश्य दिसंबर 2022 तक 370 स्टोर खोलने का है। जबकि 2026 तक 700 स्टोर करने का लक्ष्य रखा है। हालांकि कोविड ने इसके स्टोर खोलने की योजना पर असर डाला है। हालांकि बदलती लाइफ स्टाइल से लोगों की खाने की आदत में परिवर्तन हो रहा है और युवाओं के लिए इस तरह के स्टोर बहुत ही लोकप्रिय हैं