नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil companies) ने आज पेट्रोल के दाम में 20 पैसे तो डीजल के दाम में 23 पैसे की बढ़ोतरी की। दिल्ली का भाव देखें तो शुक्रवार को पेट्रोल 82.86 रुपये पर तो डीजल 73.07 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। वहीं राजस्थान के कोटा में पेट्रोल 22 पैसे बढ़कर 89.65 रुपये और डीजल .25 पैसे महंगा होकर 81.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
1.80 रुपये महंगा हुआ है पेट्रोल
बीते अगस्त के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में जो आग लगनी शुरू हुई थी, वह बीते एक सितंबर तक जारी रही थी। यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हुआ था। उसके बाद कुछ दिनों तक स्थिर रहने के बाद बीते 10 सितंबर के बाद इसमें ठहर-ठहर कर कमी का रुख था और पिछले महीने इसमें 1.19 रुपये की कमी हो चुकी थी। इसके बाद 48 दिनों तक शांति रही थी। लेकिन, उसके बाद 12 किस्तों में ठहर ठहर कर बढ़ोतरी ही हुई। इतने दिनों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.80 रुपये महंगा हो चुका है।
डीजल 2.61 रुपये महंगा
दिल्ली में बीते 3 अगस्त से रह रह कर डीजल के दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे। इससे डीजल 3.10 रुपये प्रति लीटर और सस्ता हो चुका था। इसके बाद इसके दाम में भी 48 दिनों तक बढ़ोतरी नहीं हुई। लेकिन, पिछले 12 किस्तों में ठहर ठहर कर डीजल के दाम में बढ़ोतरी ही हुई। इतने दिनों में डीजल 2.61 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। दिल्ली में इससे पहले बीते अगस्त में डीजल 73 रुपये से ऊपर चल रहा था।
पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये /लीटर | डीजल रुपये /लीटर |
दिल्ली | 82.86 | 73.07 |
मुंबई | 89.52 | 79.66 |
चेन्नई | 85.76 | 78.45 |
कोलकाता | 84.37 | 76.64 |