कोटा में पेट्रोल 88.87 रुपये और डीजल 80.64 रुपये प्रति लीटर हुआ

0
359

नई दिल्ली/कोटा। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil companies) ने आज फिर दोनों ईंधनों के दाम में तगड़ी बढ़ोतरी की। आज पेट्रोल 24 पैसे तो डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। इसी वजह से शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 82.13 रुपये पर तो डीजल 72.13 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। कोटा में पेट्रोल 25 पैसे बढ़कर 88.87 रुपये और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 80.64 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है। कोटा में पिछले आठ दिन में पेट्रोल 1.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.78 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

बीते आठ दिनों में 1.07 पैसे महंगा हुआ है पेट्रोल
बीते अगस्त के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में जो आग लगनी शुरू हुई थी, वह बीते एक सितंबर तक जारी रही थी। यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हुआ था। उसके बाद कुछ दिनों तक स्थिर रहने के बाद बीते 10 सितंबर के बाद इसमें ठहर-ठहर कर कमी का रुख था और पिछले महीने इसमें 1.19 रुपये की कमी हो चुकी है। इसके बाद 48 दिनों तक शांति रही थी। अब बीते नौ दिनों में एक दिन छोड़ दिया तो शेष आठ दिन बढ़ोतरी ही हुई। इतने दिनों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.07 पैसे महंगा हो चुका है।

पिछले छह दिनों डीजल 1.67 रुपये महंगा
दिल्ली में बीते 25 जुलाई को अंतिम बार डीजल महंगा हुआ था। उसके बाद 31 जुलाई को दिल्ली सरकार ने इस पर वैट कम किया था तो यह प्रति लीटर 8.38 रुपये सस्ता हुआ था। फिर बीते 3 अगस्त से ठहर-ठहर कर इसके दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे। इससे डीजल 3.10 रुपये प्रति लीटर और सस्ता हो चुका है। इसके बाद इसके दाम में भी 48 दिनों तक बढ़ोतरी नहीं हुई। अब पिछले नौ दिनों में एक दिन छोड़ दिया जाए तो शेष आठ दिन बढ़ोतरी ही हुई। इतने दिनों में डीजल 1.67 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली82.1372.13
मुंबई88.8178.66
चेन्नई85.1277.56
कोलकाता83.6775.70
कोटा88.8780.64

स्रोत (आईओसी SMS)

कच्चे तेल के बाजार में नरमी
तेल उत्पादक देशों ओपेक (OPEC) की शनिवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक टलने की खबर है। इस बैठक के बाद 29 एवं 30 अक्टूबर को संगठन की पूर्ण बैठक होनी थी। लेकिन रायटर ने खबर दी है कि आज की बैठक टल गई। इस बीच दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियां (Economic Activities) बढ़ने से इस महीने अमेरिकी बाजार (US Market) में कच्चे तेल की एक बार फिर से मांग (Crude Oil Demand) बढ़ने लगी है। इससे कच्चे तेल के बाजार में हल्की नरमी का ही रूख है। सिंगापुर में आज कारोबार शुरू होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) के दाम में नरमी दिखी। यह मामूली 0.18 डॉलर घट कर 45.53 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया। हालांकि, ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम में भी 0.38 डॉलर प्रति बैरल की तेजी दिखी। उस समय इसका भाव 48.18 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था।