कोटा। आज से शादियाें का सीजन शुरू हाे जाएगा। आज लगभग 300 शादियां हाेंगी। सरकार ने भी काेराेना के बढ़ते संक्रमण काे राेकने के लिए कई प्रतिबंध लगाए हैं।
निकासी, बारात या बिंदाैरी नहीं निकाली जा सकेगी। हालांकि विवाहस्थल के बाहर दूल्हा घाेड़ी पर बैठकर ताेरण मारने की रस्म पूरी कर सकेगा। विवाह स्थल पर डीजे की परमिशन नहीं हाेगी। समारोह स्थल के बाहर बैंड बजाने की परमिशन हाेगी।
गाइडलाइन के अनुसार शादी समाराेह में अधिकतम 100 लाेग ही शामिल हाे सकेंगे। एसडीएम दीपक मित्तल के अनुसार इन 100 लाेगाें में मेहमानाें के अलावा फाेटाेग्राफर व वीडियाेग्राफर भी शामिल हाेंगे। केवल केटरिंग वालाें काे 100 में नहीं गिना जाएगा। शादी में वीडियाेग्राफी करवाना अनिवार्य हाेगा और यदि बाद में काेई शिकायत करता है ताे आयाेजक काे वीडियाे प्रशासन काे उपलब्ध करवाना हाेगा।
100 लाेगाें से अधिक व्यक्ति पाए गए ताे आयाेजनकर्ता पर 25 हजार रुपए का जुर्माना ताे लगेगा ही साथ ही महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने तथा मानव जीवन काे संकट में डालने के तहत एफआईआर दर्ज कर मुकदमा चलाया जाएगा। शादी समाराेह में जाने वालाें काे नाइट कर्फ्यू में आने -जाने की छूट रहेगी, लेकिन उसके लिए शादी का कार्ड दिखाना आवश्यक हाेगा। कार्ड माेबाइल फाेन में भी दिखाया जा सकता है।
ऑनलाइन मिलेगी परमिशन
अब ईमेल आई डी sdmkotamarriage@gmail.com के जरिए भी समारोह की अनुमति मिलेगी। एसडीएम दीपक मित्तल ने बताया कि 2000 से अधिक शादी समारोहों की इजाजत दी जा चुकी है।
शादी का वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर लाइव टेलीकास्ट
शादी समाराेहाें में मेहमानाें की संख्या सीमित करने के कारण अब नए-नए इनाेवेशन भी हाे रहे हैं। लाेगाें ने करीबी रिश्तेदाराें काे ही बुलाया है। इसके चलते इवेंट मैनेजमेंट कंपनियाें ने नया रास्ता निकाला है, जाे रिश्तेदार समाराेह में नहीं आ सकेंगे उनके लिए वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर शादी समाराेह का लाइव टेलीकास्ट हाेगा। इसके लिए लिंक भेजा जाएगा। साेशल मीडिया पर भी रिश्तेदार समाराेह देख सकेंगे। इवेंट मैनेजर विकास विजय का कहना है कि काेराेना के कारण एंट्री गेट पर हर व्यक्ति काे सेनेटाइज किया जाएगा। मास्क भी दिया जाएगा। भाेजन स्थल और मंच पर भी सेनेटाइजेशन मशीन लगाई जा रही है।
विवाह स्थल पर यह व्यवस्था करनी हाेगी
- समाराेह स्थल पर 100 से अधिक लाेग नहीं हाे सकेंगे।
- गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग से आने वाले का तापमान नापना हाेगा, 100 से अधिक तापमान वाले काे एंट्री नहीं दी जाए।
- गेट पर सेनेटाइजर व हैंडवाॅश की व्यवस्था करनी हाेगी
- समाराेह स्थल व कुर्सियाें काे सेनेटाइज करवाना हाेगा
- पूरे समाराेह की वीडियाेग्राफी करवानी हाेगी।
- समाराेह स्थल पर मास्क लगाना अनिवार्य हाेगा।
- समाराेह स्थल पर कम से कम 200 लाेगाें की जगह हाेनी चाहिए।
- जरूरत पड़ने पर प्रशासन भी वीडियाेग्राफी करा सकता है।