चाइना पर एक और डिजिटल स्ट्राइक, भारत ने बैन किए 43 ऐप्स, देखें पूरी लिस्ट

0
634

नई दिल्ली। भारत सरकार ने 43 और मोबाइल ऐप्स को बैन (China Apps Ban In India) कर दिया है। सरकार ने आईटी ऐक्ट की धारा 69-A के तहत इन ऐप्स को को ब्लॉक किया है यानी अब भारत में यूजर्स इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इससे पहले जून, जुलाई और सितंबर में भी भारत ने चाइनीज मोबाइल ऐप्स को बैन किया था।

सरकार ने अब जिन 43 ऐप्स को बैन किया है उनमें स्नैक वीडियो जैसे कई लोकप्रिय ऐप शामिल हैं। टिकटॉक पर बैन के बाद स्नैक वीडियो तेजी से उसके विकल्प के तौर पर उभरा था। ये भी चाइनीज ऐप है। इन 43 मोबाइल ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई है कि सरकार को इनपुट मिले थे कि ये भारत की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा और पब्लिक ऑर्डर के प्रति पूर्वाग्रह वाली गतिविधियों में शामिल थे।

भारत ने सबसे पहले जून के आखिर में टिकटॉक, हेलो समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया था। उसके बाद जुलाई के आखिर में 47 और ऐप्स के भारत में इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया गया। 2 सितंबर को भी सरकार ने पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया था।

अब इन 43 ऐप्स पर लगा बैन

: