सेंसेक्स 445 अंक उछलकर 44523 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद, निफ्टी 13 हजार के पार

0
627

मुंबई। भारी विदेशी निवेश और ग्लोबल मार्केट में तेजी के चलते बाजार में रिकॉर्ड मंगलवार को रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स 445.87 अंक ऊपर 44,523.02 पर और निफ्टी 128.70 अंक ऊपर 13,055.15 पर बंद हुआ। हालांकि, कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 44,601.63 और निफ्टी ने 13,079.10 को टच किया। इंट्राडे के लिहाज से दोनों इंडेक्स का यह सर्वोच्च स्तर है। इससे पहले 23 नवंबर को सेंसेक्स ने 44271 को और निफ्टी ने 18 नवंबर को 12,948.85 के स्तर को टच किया था।

आज बाजार में मेटल, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में शानदार रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स 713 अंक यानी 2.46% ऊपर बंद हुआ है। मेटल और ऑटो इंडेक्स में भी 2-2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी पहली बार 174.84 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

निफ्टी में अडाणी पोर्ट और एक्सिस बैंक के शेयरों में 4-4 फीसदी की तेजी रही। बैंकिंग इंडेक्स में RBL बैंक का शेयर 6% ऊपर बंद हुआ। हिंदुस्तान कॉपर का शेयर भी 5% ऊपर बंद हुआ। ऑटो इंडेक्स में बॉश लिमिटेड का शेयर 9% ऊपर बंद हुआ। वहीं, एचडीएफसी और टाइटन के शेयर भी 1-1 फीसदी नीचे बंद हुए हैं। इससे पहले एशियाई बाजारों में तेजी के चलते घरेलू बाजार भी रिकॉर्ड बढ़त के साथ खुला था। सुबह BSE सेंसेक्स 264.04 अंक ऊपर 43,732.14 पर और निफ्टी 40.50 अंक ऊपर 13,002.60 पर खुला।

निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
अडाणी पोर्ट391.904.46
एक्सिस बैंक619.003.93
एचडीएफसी बैंक1,444.003.54
आयशर मोटर2,688.803.52
हिंडाल्को225.553.44

निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
टाइटन1,328.001.45
एचडीएफसी2,220.001.37
बीपीसीएल389.851.17
नेस्ले इंडिया17,635.000.85
गेल100.100.79

बीएसई पर करीब 54% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 174.81 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 3,000 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,637 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 1,172 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
  • 178 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 47 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 365 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 189 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

बाजार में शानदार रिकवरी

बाजार में शानदार तेजी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स मार्च के निचले स्तर से अब 71-71 फीसदी ऊपर पहुंच गया है। 23 मार्च को निफ्टी इंडेक्स 7,610.25 पर बंद हुआ था, जो आज निफ्टी 13,055.15 पर बंद हुआ है। BSE सेंसेक्स भी 23 मार्च को 25,981.24 पर बंद हुआ था, जो आज 44,523.02 पर बंद हुआ है।

बाजार में तेजी की वजह – 1. कोरोना वैक्सीन को बनाने का काम आखिरी फेज में है। 2.वैश्विक अर्थव्यवस्था में मजबूत रिकवरी दर्ज की जा रही है। 3.एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंस इंडेक्स में तेजी रही। 4.विदेशी संस्थागत निवेशकों नें नवंबर माह में 50,990 करोड़ रुपए की खरीदारी की, बीते दो दशक में सबसे अधिक है। 5.चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए। फार्मा, मेटल, प्राइवेट बैंक और सीमेंट सेक्टर की कंपनियों की असेट क्वालिटी सुधरी है।