NIT-IIIT CSAB काउंसलिंग: पहले राउण्ड में 943372 रैंक वाले छात्र को मिली NIT

0
1118

कोटा। देश की NIT, IIIT एवं GFTI के कॉलेजों की 7445 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही CSAB स्पेशल काउंसलिंग के पहले राउण्ड का सीट आवंटन जारी किया गया । पहली बार जिन विद्यार्थियों की कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है और उन्होंने फ्रीज़ फ्लोट एवं स्लाइड के विकल्प को चुना है। इन सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपनी सीट कन्फर्म करने के दौरान आयी क़्वेरी का रेस्पॉन्स 24 नवंबर शाम 6 बजे तक देना होगा। दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 25 नवंबर को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार CSAB स्पेशल काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के बाद जारी किये गए। आंकड़ों के अनुसार ओपन से 9 लाख 43372 रैंक के विद्यार्थी को जेंडर न्यूट्रल पूल से NIT का आवंटन हुआ है, जिसे NIT मिजोरम में होमस्टेट कोटे से मेकेनिकल ब्रांच का आवंटन हुआ। वहीं फीमेल पूल से ओपेन में एनआईटी की क्लोजिंग रैंक 2 लाख 63479 रही। इस लड़की को NIT अगरतला की सिविल ब्रांच होमस्टेट कोटे से मिली।

IIIT की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 65 हजार 313 एवं फीमेल पूल से 58 हज़ार 204 रही। GFTI की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 7 लाख 92912 एवं फीमेल पूल से 4 लाख 13558 रैंक रही। पहले राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात विद्यार्थी को विभिन्न विकल्पों द्वारा अपनी आवंटित सीट को छोड़कर विड्रा करवाने का मौका दिया गया।बड़ी संख्या में विद्याथियों ने अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट न होने पर सीट सरेंडर भी की।

प्रथम सीट आवंटन में हज़ारों विद्यार्थियों को कोई नई सीट ना मिलने पर जोसा कॉउंसलिंग की मिली सीट ही पुनः आवंटित कर दी गई। दूसरी सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को 25 से 30 नवंबर के बीच कॉलेजों में फाइनल एडमिशन के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।