एमपी एवं गुजरात में लॉकडाउन नहीं लगेगा, केवल अहमदाबाद में वीकेंड कर्फ्यू

0
705

भोपाल/अहमदाबाद। मध्यप्रदेश और गुजरात में लॉकडाउन नहीं लगने जा रहा है। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने इस तरह की आशंकाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में यह बात साफ कर दी कि राज्‍य में दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा जहां कोरोना के मामले ज्‍यादा हैं।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शासन द्वारा भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगाने संबंधी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान वायरल हो रहा है जो अप्रासंगिक है। वहीं मुख्‍यमंत्री की ओर से कहा गया कि अभी कोरोना नहीं है। बदलते मौसम में यह बड़ी चुनौती हो सकती है। इसलिए सावधानी बरतें और दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें।

मुख्‍यमंत्री की ओर से यह भी कहा गया है कि हम सब मिलकर कोरोना की चुनौती का सामना करें। लोगों को जागरूक करने के लिए जन-जागरण हो जिसमें एनजीओ भी सहयोग करें। विवाह कार्यक्रमों में सीमित लोग शामिल हों। खुद भी जागरुक रहें और दूसरों को भी जागरुक करें। प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। स्कूल कॉलेज अभी नहीं खोले जाएंगे। सिनेमा घर पूर्व की व्यवस्था के तहत 50 फीसद सीटों के साथ ही खुलेंगे।

मुख्‍यमंत्री शिवराज की ओर से कहा गया कि हम जब तक दवाई नहीं… तब तक ढिलाई नहीं के मंत्र पर चलेंगे। गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर जुर्माना वसूला जाए। वहीं गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने भी राज्‍य में लॉकडाउन की अटकलों को खारिज कर दिया। मुख्‍यमंत्री रुपाणी ने कहा कि केवल अहमदाबाद शहर में एहतियात के तौर पर शुक्रवार से वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा। मौजूदा वक्‍त में राज्‍य में लॉकडाउन लगाने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है।