वॉट्सऐप पर आने वाले हैं ये नए धांसू फीचर्स, जानिए

0
469


नई दिल्ली। दुनिया का सबसे पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) जल्द ही कई नए फीचर लाने जा रहा है। कंपनी यूजर्स की रुचि बनाए रखने के लिए लगातार नए फीचर्स लाती रहती है। वॉट्सऐप में डिसअपियरिंग मेसेज, शॉपिंग बटन जैसे फीचर्स पहले ही अनाउंस हो चुके हैं जिन्हें जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा।

अब आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप में अडवांस्ड वॉलपेपर्स, नए इमोजी और रीड लेटर जैसे नए फीचर्स भी आ रहे हैं। अडवांस्ड वॉलपेपर के जरिए यूजर अलग अलग चैट्स के लिए अलग अलग वॉलपेपर सेट कर सकेंगी। इसके अलावा कंपनी अपने वैकेशन मोड फीचर को रीड लेटर फीचर से रिप्लेस करने वाली है। इसके अलावा कंपनी rollerskates, Bison, Black Cat, Sea Lion, Lungs, Heart, teapot, Green Olives, Quill जैसे नए इमोजी अपने प्लेटफॉर्म पर ऐड करने की तैयारी कर रही है।

वॉट्सऐप ने हाल ही में अपडेट रोलआउट किया था जिसमें कुछ नए फीचर सामने आए थे। ऐंड्रॉयड और iOS दोनों पर यूजर्स को ग्रुप्स या चैट्स के नोटिफिकेशंस हमेशा के लिए म्यूट करने का ऑप्शन मिल चुका है। लगभग हर यूजर के वॉट्सऐप में कई ऐसे ग्रुप्स होते हैं, जिनका मेंबर होना मजबूरी होती है। ये फैमिली ग्रुप्स से लेकर कुछ ऑफिशल ग्रुप्स तक हो सकते हैं, जिनके मेसेज आपके काम के नहीं होते। ऐसे ग्रुप्स को अब हमेशा के लिए म्यूट किया जा सकता है और उनमें आने वाले मेसेज के फालतू नोटिफिकेशंस अब आपको परेशान नहीं करेंगे।