नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की अंतरिम जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट केे फैसले पर टिप्पणी के मामले में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अवमानना का आपराधिक मामला चलेगा। देश के अटॉर्नी जनरल के वेणुगोपाल ने कुणाल पर आपराधिक अवमानना का मामला चलाने को मंजूरी दे दी है।
कुणाल पर अवमानना का केस चलाने की मंजूरी देते हुए देश के अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा,’यह उचित समय है जब लोगों को समझ आ जाना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट पर बेवजह हमला करने के लिए सजा मिल सकती है।’ दरअसल बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से अर्नब को अंतरिम जमानत मिलने के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल ने इस फैसले पर ट्वीट के जरिए टिप्पणी की थी।
इसके बाद वकील रिजवान सिद्दीकी ने देश के अटॉर्नी जनरल को आवेदन पत्र लिखकर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल के खिलाफ न्यायालय की अवमानना की आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की मांग की थी। अर्नब की अंतरिम जमानत के बाद कुणाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था,’जिस गति से सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को ऑपरेट करती है यह समय है कि महात्मा गांधी के फोटो को हरीश साल्वे के फोटो से बदल दिया जाए।’
एक अन्य ट्वीट में कुणाल ने लिखा,’डीवाई चंद्रचूड़ एक फ्लाइट अटेंडेंट हैं जो प्रथम श्रेणी के यात्रियों को शैम्पेन ऑफर कर रहे हैं क्योंकि वो फास्ट ट्रैक्ड हैं। जबकि सामान्य लोगों को यह भी नहीं पता कि वो कभी चढ़ या बैठ भी पाएंगे, सर्व होने की तो बात ही नहीं है।’
कुणाल इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए कहा,’अगर आपको मेरी न्यायालय की अवमानना पसंद नहीं तो उसे मत देखिए, सुप्रीम कोर्ट से प्रेरणा ले रहा हूं।’ कुणाल ने आज ट्वीट करते हुए कहा है,’ इसे अदालत की अवमानना मत कहिए बल्कि भविष्य की राज्यसभा सीट की अवमानना कहिए।’
रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब को जमानत मिलने के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल ने कई आपत्तिजनक ट्वीट किए थे। कुणाल कमरा इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं। कुछ महीने पहले कुणाल ने इंडिगो की मुंबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट में अर्नब को कायर कह दिया था।