दिवाली पर न सिर्फ दीये, बल्कि पूरा सामान ही स्वदेशी खरीदें, पीएम मोदी की अपील

0
543

नई दिल्ली। कोरोना काल में आत्मनिर्भर भारत अभियान की लॉन्चिंग करते हुए वोकल फॉर लोकल की अपील करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने अब फेस्टिव सीजन में भी ऐसी ही अपील की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक इवेंट में कहा कि हमें ‘लोकल फॉर दिवाली’ पर फोकस करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दिवाली के मौके पर आप लोग न सिर्फ दीये बल्कि पूरा ही सामान स्वदेशी खरीदने पर जोर दें। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ दिवाली मनाने से अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आप आज देख रहे हैं कि ‘लोकल फॉर वोकल’ के साथ ‘लोकल फॉर दिवाली’ मंत्र हर जगह गूंज रहा है।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिर्फ दीये खरीदना ही वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना नहीं है। हमें दिवाली पर लगभग सभी चीजें स्थानीय लोगों से खरीदनी चाहिए। इससे उन्हें बनाने वाले लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के लिए परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि ‘मैं वाराणसी और उन सभी देशवासियों से कहना चाहूंगा कि बड़े स्तर पर ‘लोकल फॉर दिवाली’ को बढ़ावा दें।

पीएम ने कहा ‘जब हर व्यक्ति गर्व के साथ स्थानीय उत्पादों को खरीदेगा, स्थानीय उत्पादों के बारे में बात करेगा, उनकी जय करेगा और दूसरों तक यह संदेश जाएगा कि हमारे स्थानीय उत्पाद बहुत अच्छे हैं, तो यह संदेश दूर तक जाएगा।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘न केवल स्थानीय पहचान को मजबूत किया जाएगा, जो लोग इन स्थानीय उत्पादों को बनाते हैं, उनकी दीवाली भी अधिक उज्ज्वल होगी।’ प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ‘लोकल की ओर जाने का मतलब केवल ‘दीया’ खरीदना नहीं है, बल्कि दिवाली में आप जो कुछ भी उपयोग करते हैं। यह उन्हें बनाने वालों को प्रोत्साहित करेगा।’ गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में इकॉनमी को गति देने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान का ऐलान किया था।