नई दिल्ली। Apple iPhone 13 सीरीज को 1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि पहली बार ऐपल ने iPhone 12 Pro सीरीज में 64GB बेस वेरियंट ना देकर 128GB बेस स्टोरेज विकल्प दिया है। अब दावा किया गया है कि आने वाले आईफोन्स में 1TB स्टोरेज दी जा सकती है।
जाने-माने टिप्स्टर जॉन प्रोसेसर ने दावा किया है कि आने वाले आईफोन्स में 1 टीबी स्टोरेज हो सकती है। गौर करने वाली बात है कि टॉप-ऐंड आईफोन मॉडल्स में अभी 512GB स्टोरेज मिलती है जो एक्सपेंडेबल नहीं होती। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ऐपल 1TB स्टोरेज वेरियंट को 512GB स्टोरेज वेरियंट की जगह लाएगी या फिर ग्राहकों को दोनों विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।
संभावना है कि स्टैंडर्ड आईफोन 13 मॉडल के साथ भी कंपनी 64GB स्टोरेज वेरियंट ना देकर सीधे 128GB स्टोरेज वेरियंट देगी। वहीं प्रो मॉडल्स की शुरुआत 256GB से हो सकती है। कंपनी ने आईफोन 12 सीरीज में 120 हर्ट्ज़ प्रोमोशन डिस्प्ले नहीं दी है, लेकिन आईफोन 13 सीरीज में यह फीचर दिया जा सकता है। इसके अलावा क्यूपर्टिनो की दिग्गज कंपनी नॉच डिजाइन में भी बदलाव कर सकती है।
बता दें कि शुक्रवार को भारत में iPhone 12 और iPhone 12 Pro के प्री-ऑर्डर्स शुरू हो गए हैं। इन दोनों फोन्स की बिक्री 30 अक्टूबर से देश में शुरू होगी। इन फोन्स में ए14 बायोनिक 5nm चिपसेट, सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, iOS 14 और iPad PRo जैसी डिजाइन दी गई है।
फ्लिपकार्ट से HDFC क्रेडिट व डेबिट कार्ड (EMI) के जरिए फोन खरीदने पर 6 हजार रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट व HDFC डेबिट कार्ड (नॉन-ईएमआई) कार्ड के जरिए 1,500 रुपये छूट मिलेगी। iPhone 12 की कीमत 79,900 रुपये जबकि प्रो मॉडल के बेस वेरियंट की कीमत 1,19,900 रुपये है।