नयी दिल्ली। त्योहारी मांग के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों दाना और उसके तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। जबकि सस्ते आयातित तेल सीपीओ के बेपड़ता कारोबार के कारण इस तेल की कीमत में भी सोमवार के मुकाबले सुधार आया लेकिन मौजूदा भाव अभी भी खरीद मूल्य से कम है। बाजार सूत्रों ने कहा कि देश में बड़े तेल आयातकों के ‘ब्रोकर्स’ (बिचौलियों) ने 30 अक्टूबर को सीपीओ के आयात शुल्क में कमी किये जाने की अफवाह फैला रखी है ताकि देश में आयात कम हो और मांग बढने पर वे खुद इसका फायदा ले सकें।
उन्होंने कहा कि इन्हीं अफवाह फैलाने वाले बिचौलियों ने वायदा कारोबार में सीपीओ और सरसों के भाव को हाजिर भाव से क्रमश: 500 रुपये और 300 रुपये क्विन्टल नीचे चला रखा है। वायदा कारोबार में सीपीओ के नवंबर डिलिवरी अनुबंध का भाव 8,190 रुपये क्विन्टल चला रखा है जबकि इसका हाजिर भाव 8,240 रुपये क्विन्टल है। लेकिन नवंबर से आयात शुल्क मूल्य के हिसाब से इसका खरीद भाव मुनाफा जोड़कर 8,700 रुपये क्विन्टल बैठता है।
मांग बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश, आगरा की सलोनी मंडी में मंगलवार को सरसों का भाव 6,550 रुपये क्विन्टल कर दिया गया है। त्योहारी मांग होने और स्टॉक कम होने से सरसों दाना सहित इसके तेल कीमतों में सुधार आया। तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 6,010 – 6,060 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 5,575- 5,625 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,100 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,170 – 2,230 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 12,120 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,830 – 1,980 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,950 – 2,060 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,700 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,350 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 9,500 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,270 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,400 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,700 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,800 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,350 – 4,375 लूज में 4,220 — 4,250 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।