जोसा: आज होगा थर्ड राउंड का सीट आवंटन, 28 तक जमा करने होंगे डॉक्यूमेंट्स

0
809

कोटा। जोसा काउंसलिंग के थर्ड राउंड का सीट आवंटन सोमवार शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें पहली बार कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।

इसके अतिरिक्त जिन स्टूडेंट्स को पहले आवंटित आईआईटी से एनआईटी सिस्टम की सीट आवंटित होगी, साथ ही जिन्हें एनआईटी सिस्टम से आईआईटी सीट का आवंटन होगा। उनके अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स का दोबारा ऑनलाइन वेरीफिकेशन होगा। इन सभी स्टूडेंट्स को डाक्यूमेंट्स में कमी पाए जाने पर 29 अक्टूबर शाम 5 बजे तक प्राप्त कमेंट्स का रेस्पोंस करना होगा।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार स्टूडेंट्स को प्रत्येक राउंड में काउंसलिंग विकल्प काे फ्लाेट से स्लाइड या फ्रीज व स्लाइड को फ्लाेट या फ्रीज में बदलने का विकल्प मिलेगा। स्टूडेंट्स अपनी रुचि अनुसार इन विकल्पों को चुनकर काउंसलिंग प्राेसेस में भाग ले सकते हैं।

ऐसे स्टूडेंट्स जो जोसा काउंसलिंग में अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं हैं और सीट विड्राॅल करना चाहते हैं। वह अपनी आवंटित सीट छोड़ने का कारण बताकर सीट विड्राॅल करवा सकते हैं। स्टूडेंट्स के पास सीट विड्राॅल करवाने का विकल्प पांचवें राउंड तक ही उपलब्ध रहेगा। काउंसलिंग शुल्क 2 हजार रुपए काटकर शेष फीस स्टूडेंट्स को लौटा दी जाएगी।