जयपुर एयरपोर्ट पर टॉयलेट में छिपे यात्री से तस्करी के 65 लाख के स्वर्ण बिस्किट बरामद

0
524

जयपुर। दीपावली से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अफसरों ने टॉयलेट में ही एक यात्री को तस्करी कर सोना लेकर आते हुए पकड़ लिया। यात्री के कब्जे से सोने के दो बिस्किट बरामद हुए है। इनमें एक बिस्किट का वजन लगभग 600 ग्राम है। इनका कुल वजन 1.225 किलो था। जिसकी बाजार कीमत करीब 65 लाख रुपए आंकी जा रही है। कस्टम ने बरामद किए हुए सोने को सीज कर लिया है। इस संबंध में कस्टम विभाग यात्री से पूछताछ कर रहा है।

कस्टम विभाग के कमिश्नर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे स्पाइसजेट की एक चार्टड फ्लाइट SG-144 पहुंची थी। जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात डिप्टी कमिश्नर यतीश कुमार और उनकी टीम की निगरानी में फ्लाइट से उतरने वाले प्रत्येक यात्री ग्रीन चैनल से सुरक्षा प्रक्रिया पूरी कर चैक आउट कर रहे थे। तभी कस्टम के एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारियों को एक यात्री की गतिविधि पर शक हुआ।

चेकिंग देखकर टॉयलेट में घुस गया यात्री, संदेह होने पर टीम भी घुस गई
ऐसे में जब वो जल्दीबाजी में चैकिंग प्रक्रिया से पहले टॉयलेट के अंदर गया, तो पीछे से अधिकारियों ने उस टॉयलेट के बाहर निकलते ही पकड़ लिया। पहले पूछताछ करने पर उसने कुछ नहीं बताया। लेकिन जांच करने पर उसने कहा कि वो टॉयलेट के सोना छुपा कर आया है। जब जांच की गई, तो टॉयलेट के फ्लश से दो सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। जिसके प्रत्येक बिस्किट का वजन करीब 600 ग्राम था।

सर्राफा व्यापरियों की भूमिका पर शक
कस्टम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ में उन्होंने अभी कोई खास जानकारी नहीं दी है। लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली से ठीक पहले आरोपी सोना बेचने के उद्देश्य से जयपुर आया था। ऐसे में पूरे मामले में किसी सर्राफा के शामिल होने की संभावना है। आरोपी से पूछताछ कर, उसे सोमवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।