5000mAh की बैटरी और 4 कैमरे वाले Oppo A33 की लॉन्च से पहले कीमत लीक

0
514

नई दिल्ली।स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A33 लाने जा रही है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कीमत सामने आ गई है। एक यूट्यूबर ने पोस्टर शेयर करके कीमत का खुलासा किया है। फोन को पिछले महीने इंडोनेशिया में पेश किया गया था। फोन की खासियत 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, स्लिम डिजाइन और स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर

ओप्पो ए33 की कीमत
रिपोर्ट की मानें तो ओप्पो ए33 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 11,990 रुपये हो सकती है। यह कीमत स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की रहेगी। बता दें कि इंडोनेशिया में फोन के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,99,000 IDR (करीब 11,300 रुपये) रखी गई थी।

क्या है फोन की खासियत
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच का पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। यह HD+ रेजॉलूशन (720×1600 पिक्सल्स) वाला डिस्प्ले है। ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 पर काम करने वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

photography के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलता है। रियर कैमरे में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।