ड्रग्स केस में गिरफ्तार अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई डेमेट्रिएड्स को जेल भेजा

0
423

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स के ऐंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलिवुड ऐक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को गिरफ्तार किया था। अब एनडीपीएस कोर्ट ने अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को जेल भेज दिया है। सोमवार को एनसीबी ने अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को गिरफ्तार किया था और उनके पास से हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स मिली थीं। यह ड्रग्स केस में एनसीबी की 23वीं गिरफ्तारी है।

एनसीबी के अनुसार, अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स कई ड्रग पेडलर्स के संपर्क में थे जो मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया, ‘आरोपी सुशांत-रिया मामले के ड्रग पेडलर्स के संपर्क में है। आरोपी का मामले से सीधा संबंध है और इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है।’

एनसीबी के अधिकारियों ने बताया है कि अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स एक बहुत बड़े ड्रग सिंडिकेट के ऐक्टिव मेंबर हैं और उन्होंने उन्हीं ड्रग पेडलर्स को ड्रग्स सप्लाई की थी जिनसे रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत ने ड्रग्स खरीदी थी। बता दें कि इस मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया था। रिया को 1 महीने बाद बॉम्बे हाई कोर्ट से सशर्त जमानत पर रिहा किया गया था।