Oppo F17 Pro का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, मिलेगा खास दीवाली गिफ्ट

0
1112

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo का नया Matte Gold कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है। फोन सिंगल वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। इसकी कीमत 23,990 रुपये है। लॉन्चिंग के साथ ही फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।

फोन की खरीद पर ग्राहक को खास दीवाली गिफ्ट बॉक्स दिया जाएगा। इस दीवाली गिफ्ट बॉक्स में OPPO की 10,000mAh पावरबैंक मुफ्त मिलेगी, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा Diwali एक्सक्लूसिव बैक कवर भी दिया जाएगा। नए वेरिएंट के लॉन्च के बाद Oppo F17 Pro के चार कलर वेरिेंट हो जाएंगे। यह कलर ऑप्शन Matte Black, Matte Gold, Magic Blue और Metallic White होंगे।

Oppo F17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी की तरफ से Oppo F17 के Matte Gold कलर वेरिएंट को लिमिटेड एडिशन के तौर पर पेश किया जाएगा। फोन के बाकी फीचर्स में कोई बदलाव नही होगा। Oppo F17 Pro में 6.43 इंच का फुल एचडी+ ​सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मोनोक्रोम और 2MP का पोट्रेट सेंसर मौजूद है।

वहीं फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP और 2MP का डेप्थ सेंसर है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W VOOC Flash Charge 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और यह MediaTek Helio P95 प्रोसेसर पर काम करता है। Oppo F17 Pro कंपनी का बेहद ​ही स्लिम और लाइटवेट स्मार्टफोन है। Oppo F17 pro में मेटल फिनिश बॉडी दी गई है। फोन का वजन मात्र 164 ग्राम है। इसमें 220 डिग्री स्मूथ राउंडेड एज मिलेंगे। साथ ही फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है।