नई दिल्ली। टेक कंपनी Huawei ने अप्रैल में Huawei Nova 7 SE को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन के Vitality एडिशन को चीन में पेश कर दिया है। इस एडिशन में शानदार एचडी डिस्प्ले और मीडियाटेक का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन को कुल पांच कैमरे का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस स्मार्टफोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
स्पेसिफिकेशन: Huawei Nova 7 SE 5G Vitality एडिशन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इस एडिशन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इस फोन को साइड-माउंटेड फिंगरफ्रिंट स्कैनर मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 10.1 पर काम करता है।
कैमरा सेक्शन: फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Huawei Nova 7 SE 5G Vitality एडिशन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का वाइड-एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी: Huawei Nova 7 SE 5G Vitality एडिशन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 40W फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इस डिवाइस में Dual 4G VoLTE, 5G SA/NSA, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस फोन का वजन 189 ग्राम है।
कीमत: Huawei Nova 7 SE 5G Vitality एडिशन की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 25,130 रुपये) रखी गई है। इस स्मार्टफोन को Qijijng Forest (ग्रीन), मिडनाइट ब्लैक और Midsummer पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।