नई दिल्ली। किआ ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टॉस का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एडिशन को सेल्टॉस की सक्सेस के एक साल पूरा होने के मौके पर लॉन्च किया है। एनिवर्सरी एडिशन HTX ट्रिम पर आधारित है। इसकी कीमत एक्स-शोरूम कीमत 13.74 लाख रुपए है।
कंपनी ने सेल्टॉस के एनिवर्सरी एडिशन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव किए हैं। इसमें सिल्वर डिफ्यूजर फिन्स के साथ टस्क शेप स्किड प्लेट्स, टैंगेराइन फॉग लैम्प बेजल, ब्लैक वन टोन इंटीरियर, हनी कॉम्ब पैटर्न के साथ रावेन ब्लैक लेदरेट सीट्स और 17-इंच टैंगेराइन सेंटर कैप के साथ रावेन ब्लैक अलॉय व्हील्स दी गई हैं।
सेल्टॉस के एनिवर्सी एडिशन को मोनोटोन, ब्लैक पर्ल और डुअल टोन में ग्लेशियर व्हाइट पर्ल के साथ औरोरा ब्लैक पर्ल, स्टील सिल्वर के साथ औरोरा ब्लैक पर्ल और ग्रैविटी ग्रे के साथ औरोरा ब्लैक पर्ल शामिल है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में रिमोट इंजन स्टार्ट दिया है। कार की लंबाई भी मेन वैरिएंट के मुकाबले 60mm बढ़ गई है।
पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आएगी एनिवर्सरी एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लॉन्च किया गया है। इसमें स्मार्ट स्ट्रीम पेट्रोल 1.5 लीटर इंजन है जो 6-स्पीड मैनुअल और आईवीटी ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, 1.5 सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन है जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
वैरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत |
पेट्रोल MT की कीमत | 13.75 रुपए |
पेट्रोल AT की कीमत | 14.75 रुपए |
डीजल की कीमत | 14.85 रुपए |