4 कैमरे के साथ OnePlus 8T स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
550

नई दिल्ली। टेक कंपनी OnePlus ने 8-सीरीज का नया स्मार्टफोन OnePlus 8T भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 120Hz वाला डिस्प्ले और लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को कुल पांच कैमरे का सपोर्ट मिला है। तो आइए जानते हैं OnePlus 8T की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से…

OnePlus 8T की कीमत: OnePlus 8T स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश: 42,999 रुपये और 45,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को Aquamarine ग्रीन और Lunar सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर 17 अक्टूबर से शुरू होगी।

OnePlus 8T की स्पेसिफिकेशन: OnePlus 8T स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित OxygenOS 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को डुअल-सिम (Nano) का सपोर्ट मिला है।

OnePlus 8T का कैमरा: OnePlus 8T स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 48MP का सोनी IMX586 सेंसर, दूसरा 16MP का Sony IMX481 वाइड-एंगल लेंस, तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का मोनोक्रोम लेंस है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

OnePlus 8T की बैटरी और कनेक्टिविटी: कंपनी ने OnePlus 8T में 4,500mAh की बैटरी दी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस डिवाइस में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं