कमजोर ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स 158 अंक टूट कर 40,466 पर

0
711

मुंबई। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बाजार में गिरावट है। बीएसई सेंसेक्स 158.56 अंक नीचे 40,466.55 पर और निफ्टी 61.55 अंक नीचे 11,872.95 स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में ऑटो, मेटल, बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 234 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

निफ्टी में विप्रो का शेयर 6% नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सरकारी क्षेत्र की कंपनियों में बारी बिकवाली है। कोल इंडिया और ओएनजीसी के शेयरों में 3-3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। इसके अलावा एनटीपीसी और बीपीसीएल के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की गिरावट है। जबकि हीरो मोटोकॉर्प और एचसीएल टेक के शेयरों में 1-1 फीसदी की तेजी है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 2.32 अंक नीचे 40,623.19 पर और निफ्टी 17.1 अंक नीचे 11,917.40 के स्तर पर खुला।

मंगलवार को बाजार का हाल
कल आईटी इंडेक्स 290 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसमें एचसीएल टेक का शेयर 4% ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा इंफोसिस और कोटक बैंक के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की तेजी रही थी। जबकि बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते आरबीएल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही थी। अंत में बीएसई 31.71 अंक ऊपर 40,625.51 पर और निफ्टी 3.55 अंक ऊपर 11,934.50 स्तर पर बंद हुआ था। बाजार में बढ़त का यह लगातार 9वां दिन रहा था।