सुशांत केस: AIIMS की रिपोर्ट पर भड़कीं जिया खान की मां राबिया

0
657

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई को दी गई एम्स की फरेंसिक रिपोर्ट पर काफी लोग सवाल उठा रहे हैं। सुशांत की फैमिली, वकील और फैन्स के बाद अब मरहूम ऐक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया ने भी एम्स की रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। दरअसल एम्स की फरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत मर्डर नहीं बल्कि आत्महत्या थी और मर्डर के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

जिया खान की मां ने इस रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर किस आधार पर डॉक्टरों ने यह रिपोर्ट तैयार की है। उन्होंने कहा कि फरेंसिक टीम को हेड कर रहे डॉक्टर सुधीर गुप्ता को मुंबई पुलिस और उनकी जांच पर सवाल उठाने चाहिए। बता दें कि मुंबई पुलिस ने भी कूपर हॉस्पिटल में हुए सुशांत के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आधार पर इसे पूरी तरह से आत्महत्या माना था। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत के बॉडी किसी चोट या कपड़ों पर स्ट्रगल के निशान नहीं हैं और मृतक की बॉडी में कोई भी जहरीला या नशीला पदार्थ नहीं मिला है।

फैमिली लॉयर ने भी खारिज की थी रिपोर्ट
इससे पहले सुशांत की फैमिली के लॉयर विकास सिंह ने भी कहा था कि केवल तस्वीरों के आधार पर कैसे फरेंसिक टीम किसी नतीजे पर पहुंच सकती है। उन्होंने कहा है कि वह सीबीआई के डायरेक्टर से गुजारिश करेंगे कि वह फरेंसिक एक्सपर्ट का एक नया पैनल तैयार करें। एम्स की रिपोर्ट को सुशांत की फैमिली ने भी खारिज कर दिया है।

सीबीआई ने कहा- केस में जांच अभी चल रही है
सीबीआई के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़ी जांच अभी भी जारी है और सभी पहलुओं को सावधानी से देखा जा रहा है। जहां एक तरफ सीबीआई जांच जारी रखने की बात कह रह है। वहीं दूसरी तरफ सुशांत के परिवार के सदस्य और उनके फैंस हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।