Asus ROG Phone 3 का नया वेरियंट लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
1135

नई दिल्ली।आसुस ने अगले धांसू गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 3 का नया वेरियंट-12जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन के इस नए वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये है। फोन की सेल शुरू हो चुकी है। इसे ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर चल रही ‘Big Billion Days’ सेल में खरीदा जा सकता है।

Rog Phone 3 स्मार्टफोन के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये और 12जीबी+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 57,999 रुपये है। बात अगर लॉन्च हुए नए वेरियंट की करें तो इसे आप आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फोन 3, 6 और 9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ROG UI पर काम करता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 24 मेगापिक्सल तका कैमरा मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है। फोन जलीद चार्ज हो जाए इसके लिए इसमें 30 वॉट की हाइपर चार्ज टेक्नॉलजी मिलती है। बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इस फोन में ड्यूल NXP TFA9874 स्मार्ट amplifier के साथ 7 मैग्नेट स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। फोन की एक और खास बात है कि यह आसुस नॉइज रिडक्शन टेक्नॉलजी के साथ आता है।