6GB रैम के साथ Infinix Hot 10 लॉन्च, जानें कीमत व खूबियां

0
559

नई दिल्ली।Infinix Hot 10 स्मार्टफोन से कंपनी ने रविवार को पर्दा उठा दिया। इनफिनिक्स का यह बजट फोन 6 जीबी रैम, ऐंड्रॉयड 10 जैसी खूबियों के साथ आता है। यह फोन कंपनी के इनफिनिक्स हॉट 9 का अपग्रेडेड वेरियंट है। आइये आपको बताते हैं इनफिनिक्स हॉट 10 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

Infinix Hot 10: कीमत व उपलब्धता
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन का दाम 9,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। हैंडसेट को 1,111 रुपये प्रति महीने पर नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदने का मौका भी है। एक्सचेंज के तहत फोन खरीदने पर 9,450 रुपये तक छूट भी मिलेगी।

Infinix Hot 10: स्पेसिफिकेशन्स
इनफिनिक्स हॉट 10 में 6.78 इंच 1640 x 720 पिक्सल एचडी+ एलसीडी आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 6GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इनफिनिक्स हॉट 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.85 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और लो लाइट सेंसर दिए गए हैं। कैमरे में ऑटो सीन डिटेक्शन, सुपर नाइट मोड, डॉक्युमेंट मोड, कस्टम बोकेह जैसे फीचर्स हैं। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो ड्यूल एलईडी फ्लैश, HDR मोड, AI पोर्ट्रेट के साथ आता है।

इनफिनिक्स हॉट 10 को पावर देने के लिए 5200mAh बैटरी दी गई है। हैंडसेट का वजन 204 ग्राम है जबकि डाइमेंशन 77.6 171.1 8.88 मिलीमीटर है। फोन में फिंगरप्रिंट, एम्बियंट लाइट, G-सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, जायरोस्कोप और ई-कंपास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, 4जी, 3जी, जीपीआरएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं।