RBI की मौद्रिक नीति समिति की कल होने वाली बैठक टली

0
875

नई दिल्ली। आरबीआई ने इस हफ्ते होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक को टाल दिया है। केंद्रीय बैंक ने बताया कि जल्दी ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी। हालांकि बैंक ने बैठक टालने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया। नीतिगत दरें तय करने वाली इस समिति की तीन दिन की बैठक मंगलवार से होनी थी।

आरबीआई ने एक बयान में कहा, ‘एमपीसी को 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने वाली बैठक को कार्यक्रम बदला जा रहा है। नई तारीखों की जल्दी घोषणा की जाएगी।’ नए बाहरी सदस्यों पर समिति को सरकार के फैसले का इंतजार है। आरबीआई एक्ट के मुताबिक एमपीसी में बाहरी सदस्यों का कार्यकाल 4 साल का होता है। एमपीसी अक्टूबर 2016 में बनी थी।

रेट में कटौती की गुंजाइश कम
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में 29 सितंबर से मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक शुरू होने वाली थी। हालांकि अधिकतर विशेषज्ञों का मानना है कि रेपो रेट में कटौती की गुंजाइश कम है।