दिल्ली बाजार/ मांग निकलने से सरसों, सोयाबीन में सुधार

0
853

नयी दिल्ली। सरकार से सरसों तेल में दूसरे तेलों की मिलावट रोकने का आदेश दिये जाने के बाद दिल्ली तेल तिलहन बाजार में जहां सरसों तेल तिलहन के भाव में सुधार रहा वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव ऊंचे बोले जाने से सोयाबीन, कच्चा पॉम तेल और पामोलिन तेल की कीमतों में सुधार रहा। बाजार सूत्रों के अनुवार मलेशिया एक्सचेंज में 2.5 प्रतिशत की मजबूती आने से पामोलीन एवं पाम तेल कीमतों में सुधार आया।

सूत्रों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के कारण सोयाबीन कीमतों में सुधार देखने को मिला। विदेशों से आयातित तेल का स्टॉक जमा होने मूंगफली दाना सहित उसके तेल में नरमी रही। बाजार सूत्रों ने कहा कि सूरजमुखी और मूंगफली न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर बिक रहे हैं। इस पर गौर किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों में सूरजमुखी एमएसपी से 10-15 प्रतिशत नीचे बिक रही है। सस्ता आयात बढ़ने की संभावना को देखते हुए सरकार को सोयाबीन डीगम पर आयात शुल्क बढ़ाना चाहिये। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 5,485 – 5,535 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,875- 4,925 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,550 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,860 – 1,920 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,685 – 1,835 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,805 – 1,925 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,750 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,600 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,750 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,700 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,300 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,100 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,300 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 3,770- 3,795 लूज में 3,620 — 3,670 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।