सुशांत केस: जेल से बाहर आने के लिए रिया का एक और नया पैंतरा, जानिए क्या

0
951

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से जुड़े मादक पदार्थ (Drugs) मामले में कथित आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakrborty) जेल से बाहर आने के लिए नए-नए पैतरें इस्तेमाल कर रही है। कभी ड्रग लेने के मामले में खुद के बचाव के लिए सारा दोष सुशांत पर डाल देती है तो कभी जेल में धमकी मिलने और मानसिक हालत ख़राब होने की बात कहती है। अब कह रही है एनसीबी के पास जांच का अधिकार नहीं।

आपको बता दें कि इस वक्त रिया न्यायिक हिरासत में हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका पर सुनवाई को 29 सितंबर तक टाल दिया है। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने हाई कोर्ट से कहा कि एनसीबी को संबंधित ड्रग्स मामले की जांच राजपूत की मौत की जांच कर रहे सीबीआई (CBI) को हस्तांतरित करनी चाहिए। एनसीबी (NCB) को जांच शुरू करने का कोई अधिकार नहीं है।

रिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में अभिनेत्री ने कहा है कि वह निर्दोष हैं और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इरादातन उन्हें परेशान कर रहा है। रिया ने यह भी कहा है कि वह ‘विच हंटिंग’ यानी ‘संदिग्थ व्यक्तियों की तलाश अभियान’ का शिकार हुई हैं।

रिया के वकील ने ये भी तर्क दिया कि रिया और शौविक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कठोर धारा 27 ए नहीं लगाई जानी चाहिए थी। यह धारा ड्रग्स के अवैध कारोबार से संबंधित है और इसमें दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की कैद का प्रावधान है।

ड्रग्स मामले में एनसीबी ने जिन लोगों की गिरफ्तारी की है उनमें रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा, अब्दुल बासित के नाम शामिल है। रिया पर ड्रग्स मुहैया करवाने, ड्रग्स के लिए पैसे देने, सुशांत के साथ पैडलर्स संग सीधे संबंध रखने, शौविक, सैमुअल, दीपेश को ड्रग्स के लिए इंस्ट्रक्शंस देने के आरोप हैं।

एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार करने के साथ ही उस पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 (ए) लगाई है। ड्रग्स एंगल 14 जून को हुई सुशांत की कथित मौत की जांच के दौरान सामने आया है। सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही NCB के रडार पर बॉलीवुड के बड़े नाम आ गए हैं। रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान में सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम लिया है।