ड्रग चैट में दीपिका पादुकोण ने बताया यह वही रेस्ट्रॉन्ट है, लीक हुई उस दिन की तस्वीरें

0
546

मुंबई। बॉलिवुड के ड्रग लिंक पर रीसेंटली बड़ा खुलासा हुआ है। रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा को सोमवार को एनसीबी ने समन किया था। इसके बाद जो ड्रग चैट सामने आई है उसमें दीपिका पादुकोण का नाम होने का दावा किया जा रहा है। यह चैट अक्टूबर 2017 की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें कोको नाम के रेस्ट्रॉन्ट का जिक्र था। अब सोशल मीडिया में दीपिका के उस रेस्ट्रॉन्ट से निकलने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तस्वीरें उसी वक्त की

दीपिका पादुकोण की ये तस्वीरें उस वक्त भी इंटरनेट पर छाई थीं। चैट सामने आने के बाद ये एक बार फिर से वायरल हैं। दीपिका के साथ आदित्य रॉय कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा भी उस वक्त रेस्ट्रॉन्ट में थे। यह पार्टी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की शूटिंग के वक्त थी।

दीपिका ने चैट में की थी ‘कोको’ पहुंचे की बात
रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप चैट में ‘K’ और ‘D’ (दीपिका पादुकोण) के बीच बीतचीत है। इसमें दीपिका कहती हैं उन्हें ‘हैश’ चाहिए ‘वीड’ नहीं। इस पर K उनसे पूछती हैं कि आप किस वक्त तक Koko पहुंचेंगी? इस पर दीपिका पादुकोण का जवाब आता है, 11:30/12 बजे के आसपास। ये चैट्स अक्टूबर 2017 के हैं। दीपिका की अक्टूबर 2017 की उस रेस्ट्रॉन्ट की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं।