बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन: ट्विटर पर दीपिका पादुकोण के बॉयकॉट की लहर

0
502

मुंबई। सुशांत केस की जांच इस वक्त बॉलिवुड में ड्रग्स केस में लगातार परतें खुलती जा रही हैं। सुशांत की जांच ड्रग्स के इस्तेमाल और खरीद-फरोख्त में शामिल लोगों की तरफ मुड़ चुकी है। हाल ही में इस केस में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया है और इसे सुनने वाला हर कोई हैरान है। इस वक्त ट्विटर पर दीपिका पादुकोण से जुड़ा मीम्स भी जमकर वायरल हो रह

बॉलिवुड ड्रग्स चैट में जिन बड़े नामों का जिक्र सामने आया है, उनमें दीपिका पादुकोण भी हैं। चैट में जिन N, J, S,D और K के बीच ड्रग्स को लेकर बात हुई है, उसमें D का मतलब दीपिका पादुकोण है। ड्रग चैट में D यानी दीपिका पादुकोण जिस K से ‘माल’ यानी ड्रग्स की मांग कर रही हैं, वो K असल में करिश्मा है जो क्वॉन टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी की कर्मचारी है।

दीपिका के सवाल पर करिश्मा कहती हैं, ‘मेरे पास है लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं।’ करिश्मा आगे कहती हैं, ‘अगर कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं।’ इस पर दीपिका का जवाब आता है, ‘हां, प्लीज।’ करिश्मा कहती हैं, ‘अमित के पास है, वह इसे ले जा रहा है।’ इस पर दीपिका कहती हैं, ‘Hash न वीड नहीं।’ इस खबर के सामने आते ही ट्विटर पर तरह-तरह के मीम्स वायरल होने लगे हैं।

यह तस्वीर शेयर करते हुए किसी ने लिखा- रिया जेल में कर रही हैं दीपिका का इंतजार।

किसी ने रणवीर सिंह की यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- दीपिका पादुकोण के मुताबिक रणवीर नॉर्मल हैं और सुशआंत डिप्रेशन में थे?

कुछ तो यूट्यूब पर दीपिका को डिस्लाइक करने की तैयारी में भी बैठ चुके हैं।