नई दिल्ली/कोटा। सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज लगातार 6ठे दिन डीजल की कीमतों (Diesel Price) में कमी की। पेट्रोल (Petrol Price) में भी तीन दिन के बाद आज मामूली राहत मिली। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल जहां 8 पैसे घट कर 81.06 रुपये तक घट गया, वहीं डीजल 15 पैसे प्रति लीटर घट कर 71.28 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। कोटा में पेट्रोल 8 पैसे गिरकर 87.8 रुपये और डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 79.77 रुपये प्रति लीटर रहा।
अगस्त के दूसरे पखवाड़े में 1.65 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल
बीते 16 अगस्त से शुरू करें तो चार दिन, यानी बुधवार 19 अगस्त और 26 अगस्त, शनिवार 29 अगस्त, सोमवार 31 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो शेष 13 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी। पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई, वह बीते एक सितंबर तक जारी रही। यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हुआ था। हालांकि, बीते 10 सितंबर के बाद से इसमें ठहर ठहर कर कमी का रूख है और अभी तक इसमें 1.02 पैसे की कमी हो चुकी है।
इस महीने डीजल 2.28 रुपये सस्ता
बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इस महीने, बीते 3 सितंबर से डीजल रह-रह कर सस्ता हो रहा है और आज तक इसमें 2.28 रुपये की कमी आ चुकी है।
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये /लीटर | डीजल रुपये /लीटर |
दिल्ली | 81.06 | 71.28 |
मुंबई | 87.74 | 77.74 |
चेन्नई | 84.14 | 76.72 |
कोलकाता | 82.59 | 74.80 |
कोटा | 87.80 | 79.77 |