नई दिल्ली। दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपनी बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन सीरीज़ भारत के युवाओं के लिए – नार्ज़ो 20 लॉन्च की। नार्ज़ो 20सीरीज़ में तीन बेहतरीन स्मार्टफोन – नार्ज़ो 20 प्रो – सबसे शक्तिशाली 65 वॉट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन; नार्ज़ो 20 – गेमिंगप्रेमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ मिड रेंज स्मार्टफोन; और नार्ज़ो 20ए – गेमिंग के लिए एंट्री लेवल स्मार्टफोन शामिल हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रोसेसर के अलावा नार्ज़ो सीरीज़ में फास्ट चार्ज एवं शक्तिशाली बैटरी दी गई हैं।
नार्ज़ो 20 सीरीज़ के लॉन्च पर माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया व यूरोप ने कहा, ‘‘नार्ज़ो सीरीज़ की नई जनरेशन के लॉन्च के साथ हमारे ‘डेयर टू लीप’ का विज़न का विस्तार हो रहा है और हम युवाओं को पॉवर, परफॉर्मेंस एवं फन का बेहतरीन मिश्रण प्रदान कर रहे हैं।
Realme Narzo 20 pro:नार्ज़ो 20 प्रो 65 वॉट के सुपरडॉर्ट चार्ज के साथ अतुलनीय परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह चार्जिंग का सर्वश्रेष्ठ अनुभव देता है तथा 4500 एमएएच की विशाल बैटरी केवल 38 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है। यह अपने सेगमेंट का सबसे शक्तिशाली 65 वॉट चार्जिंग स्मार्टफोन है। हैवी गेमिंग के दौरान भी इसकी बैटरी केवल 30 मिनट में 47 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
इसमें अत्याधुनिक कार्बन फिल्टर कूलिंग सिस्टम है, जो फोन की परफॉर्मेंस में सामंजस्य बनाए रखते हुए इसे 8.6 प्रतिशत तक कूल कर सकता है। इसमें 6.5 इंच का 90 हटर््ज़ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है, जिसमें 90.5 प्रतिशत का बेहतरीन स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है। इसलिए यह बेहतरीन विज़्युअल अनुभव प्रदान करता है। नार्ज़ो 20 प्रो में लेटेस्ट अल्ट्रा क्लियर क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 119० अल्ट्रा वाईड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा, एक मैक्रो लैंस एवं एक ब्लैकएंडव्हाईट पोटेर्ªट लैंस है। यह व्हाईट नाईट एवं ब्लैक निंज़ा के बेहतरीन कलर्स में उपलब्
Realme Norzo 20: नार्ज़ो 20 में 6000एमएएच की मेगा बैटरी, मीडियाटेक हीलियो जी85 गेमिंग प्रोसेसर एवं फ्लैगशिप 48 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल कैमरा है। 6000 एमएएच की विशाल बैटरी द्वारा यूज़र्स नॉन-स्ऑप इसका उपयोग कर सकते हैं। रियलमी लैब में किए गए परीक्षण के अनुसार नार्ज़ो 20 स्टैंडबाय मोड में 45 दिनों तक रह सकता है। स्पेशल ओटीजी रिवर्स चार्ज द्वारा नार्जो 20 आपकी अन्य डिवाईसेस की बैटरी भी चार्ज कर सकता है। नार्जो 20 में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग है, जो 30 मिनट में बैटरी को 29 प्रतिशत चार्ज कर देती है।
इसमें 200,000$ के एंटुटू बेंचमार्क के साथ शक्तिशाली हीलियो जी85 प्रोसेसर है। इसलिए नार्ज़ो 20 अपने सेगमेंट में गेमिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ है। नार्ज़ो 20 में एआई ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड एंगल लैंस एवं अल्ट्रा मैक्रो लैंस है, जिसके द्वारा यूज़र्स 4 सेमी. की दूरी से भी बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं।
Realme Narzo 20A: नार्ज़ो 20ए गेमिंग के लिए एंट्री लेवल का स्मार्टफोन है, जो अपने सेगमेंट में सबसे डाईनामिक परफॉर्मेंस देता है। इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 5000 एमएएच की मेगा बैटरी एवं 6.5 इंच का इमर्सिव मिनी ड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें 11एनएम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 665 एआईई प्रोसेसर है, जो 2.0 गीगाहटर््ज़ तक की स्पीड पर काम करता है। नार्ज़ो 20ए स्मार्टफोन का तीव्र व सुगम अनुभव देता है। इसमें 5000 एमएएच की हाई कैपेसिटी बैटरी है, जो लंबे समय तक चलती है।
यूज़र्स को 36.9 घंटे का लगातार टॉक टाईम, 97.6 घंटों का म्यूज़िक प्लेबैक और 9 घंटों तक की गेमिंग मिलती है। इसमें 6.5 ईंच का विशाल एचडी$ डिस्प्ले है। इसमें स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 89.8 प्रतिशत है, इसलिए पढ़ने, मूवी देखने या फिर वीडियो गेम खेलने के लिए स्पष्ट व इमर्सिव अनुभव मिलता है। यह विक्ट्री ब्लू और ग्लोरी सिल्वर में उपलब्ध है।