नई दिल्ली। शाओमी ने अपने रेडमी ब्रैंड के तहत नया बजट हैंडसेट Redmi 9i भारत में लॉन्च कर दिया है। रेडमी 9आई में 5000mAh बैटरी, ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 और 4 जीबी रैम जैसी खूबियां हैं। रेडमी 9 सीरीज में इससे पहले कंपनी रेडमी 9 और रेडमी 9ए हैंडसेट पेश कर चुकी है।
कीमत व उपलब्धता :रेडमी 9आई के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,299 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 9,299 रुपये में आता है। फोन को मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर में पेश किया गया है। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, मीडॉटकॉम और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 18 सितंबर, दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स : रेडमी 9आई में 6.53 इंच (1600 x 720 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE8320 जीपीयू है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो रेडमी 9आई में अपर्चर एफ/2.2 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन फेस अनलॉक सपॉर्ट करता है।
रेडमी का यह फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 के साथ MIUI 11 पर चलता है जिसे MIUI 12 पर अपग्रेड किया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 10 वाट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.9×77.07×9 मिलीमीटर और वजन 194 ग्राम है। फोन P2i कोटिंग के साथ आता है यानी स्प्लैश प्रूफ है।