मुंबई। कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बीएसई 376.79 अंक नीचे 37,988.56 पर और निफ्टी 98.75 अंक नीचे 11,218.60 पर खुला। मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों गिरावट देखी गई, जिसका असर आज घरेलू मार्केट पर भी है।
आज पीएसयू और बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली है। सरकारी क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी, गेल और कोल इंडिया के स्टॉक्स में 3-3 फीसदी की गिरावट है। वहीं बैंकिंग स्टॉक्स एसबीआई, फेडरल बैंक और आरबीएल बैंक के स्टॉक्स में भी 3-3 फीसदी की गिरावट है। विप्रो और हीरो मोटोकॉर्प के स्टॉक्स निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक्स हैं।
कल बीएसई 80.84 अंक ऊपर 38,498.07 पर और निफ्टी 11,300 स्तर के पास खुला था। मंगलवार को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 51.88 अंक नीचे 38,365.35 पर और निफ्टी 37.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,317.35 पर बंद हुआ था।