नई दिल्ली। Moto G9 Plus स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा लॉन्च से पहले हो गया है। मोटोरोला के इस हैंडसेट को मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर Orange Slovensko पर लिस्ट कर दिया गया है। इस हैंडसेट में 6.8 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। मोटो जी9 प्लस पिछले महीने लॉन्च हुए मोटो जी9 का प्रीमियम वेरियंट होगा। फोन को अभी ब्लू कलर में लिस्ट किया गया है।
Motorola Moto G9 Plus में आगे की तरफ पंच-होल कैमरा है। Orange Slovensko की लिस्टिंग देखें तो फोन को 235 यूरो (करीब 20,300 रुपये) में लिस्ट किया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन होगी। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलेगा।
लिस्टिंग से मोटो जी9 प्लस के प्रोसेसर का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसमें 5000mAh की बैटरी होगी। मोटो जी9 प्लस का डाइमेंशन 169.98 x 78.1 x 9.69 मिलीमीटर और वज़न 223 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, वीओएलटीई और ड्यूल सिम सपॉर्ट है। Orange Slovensko लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले WinFuture ने सार्वजनिक की।
इससे पहले आईं लीक्स के मुताबिक, मोटो जी9 प्लस में 30 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट होने का पता चला था। फोन को इससे पहले दूसरी लिस्टिंग पर भी देखा जा चुका है। फोन को जल्द ही यूरोप और इसके बाद दूसरे बाजारों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
लेनोवो के मालिकाना हक वाली कंपनी ने कुछ सप्ताह पहले ही मोटो जी9 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। मोटो जी 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6.5 इंच एचडी (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन की बैटरी 5000mAh है और इसकी कीमत 11,499 रुपये से शुरू होती है।