सेंसेक्स 19.85 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 38377 पर खुला

0
606

मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई सेंसेक्स 19.85 अंक या 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 38376.83 पर खुला। वहीं, निफ्टी 17.20 अंक या 0.15 फीसदी के साथ 11351.10 पर खुला। 828 शेयर्स में बढ़त देखी गई है, 390 शेयर्स में गिरावट और 80 शेयर्स में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। 

फ्यूचर रिटेल और बंधन बैंक के शेयर में गिरावट है। इसके अलावा निफ्टी-50 में यूपीएल और जेएसब्ल्यू स्टील का शेयर 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 665 अंक और निफ्टी 173 पॉइंट की के साथ खुला था। शुक्रवार को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 633.76 अंक नीचे 38,357.18 पर और निफ्टी 170.20 अंक गिरावट के साथ 11,357.25 पर बंद हुआ।