बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 634 अंक लुढ़क कर 38,357 पर बंद

0
757

मुंबई। मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स पर दबाव के चलते आज बीएसई सेंसेक्स 633.76 अंक नीचे 38,357.18 पर और निफ्टी 170.20 अंक गिरावट के साथ 11,357.25 पर बंद हुआ। इससे पहले कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बीएसई 665.94 अंक नीचे 38,325.00 पर और निफ्टी 173.05 अंक नीचे 11,354.40 पर खुला। निफ्टी के टॉप लूजर्स स्टॉक्स में टाटा स्टील और एक्सिस बैंक में 4% तक की और अदानी पोर्ट के शेयर में 4 फीसदी की गिरावट है। वहीं बढ़ने वाले स्टॉक्स मात्र मारुती का शेयर शामिल हैं।

बैंकिंग सेक्टर में दबाव
बाजार में बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली है। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक औक एक्सिस बैंक स्टॉक्स में गिरावट है। बैंक इंडेक्स भी 2.32 फीसदी की गिरावट के साथ 22.985.30 पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले गुरुवार को बीएसई 95 अंक गिरकर 38,990.94 पर और निफ्टी 8 पॉइंट नीचे 11,527.45 पर बंद हुआ था। कल सुबह बीएसई सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 39,165.80 पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 11,566.20 पर कारोबार पर खुला था। कल चुनिंदा बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट रही, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक का शेयर शामिल था। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल का शेयर11 फीसदी और ग्रासिम का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त साथ बंद हुआ था।

कारोबार के आखिरी दिन सूचकांकों में गिरावट

सूचकांकबंद भावगिरावट(%)
निफ्टी 5011,357.251.48
निफ्टी बैंक23,078.601.92
निफ्टी ऑटो8,014.450.44
निफ्टी मिडकैप 504,728.551.82
निफ्टी नेक्स्ट 5027,147.151.69

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
टाटा स्टील420.603.99
एक्सिस बैंक456.753.83
अदानी पोर्ट353.003.55
जेएसडब्ल्यू स्टील283.503.37
एनटीपीसी94.703.07

बीएसई पर करीब 59 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 154 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,913 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,003 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,722 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 102 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 48 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 291 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 241 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा