मुंबई।गुरुवार को बाजार बढ़त के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 39,165.80 पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 11,566.20 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक्स में भारती इंफ्राटेल, यूपीएल और ग्रासिम के शेयर शामिल हैं। वहीं गिरने वाले स्टॉक्स में बजाज फायनेंस सहित कुछ बैंकिंग शेयर शामिल हैं। आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर में 1-1 फीसदी की गिरावट है। बीएसई मिड कैप में फ्यूचर रिटेल का शेयर 10 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।
इससे पहले बुधवार को बीएसई 185.23 अंक ऊपर 39,086.03 पर और निफ्टी 64.75 पॉइंट ऊपर 11,535.00 पर बंद हुआ था। कल सुबह बीएसई सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 39 हजार स्तर के नीचे और निफ्टी 11,500 के स्तर के पास खुला था। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल का शेयर 4 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट का शेयर 8 फीसदी के बढ़त साथ बंद हुआ था।