सेंसेक्स 185 अंक उछल कर 39 हजार के पार बंद, ऑटो स्टॉक्स में रही खरीदारी

0
567

मुंबई। बुधवार को बीएसई 185.23 अंक ऊपर 39,086.03 अंकों पर और निफ्टी 68.95 पॉइंट ऊपर 11,539.20 पर बंद हुआ। इससे पहले बीएसई सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 38,892.64 पर और निफ्टी 11,500 के स्तर के पास खुला था।

निफ्टी में भारती इंफ्राटेल का शेयर 4 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट का शेयर 8 फीसदी की बढ़त साथ बंद हुआ। कल आए एजीआर के फैसले का असर आज भी टेलीकॉम कंपनियों के स्टॉक्स पर दिखा। वोडाफोन आइडिया के शेयर में 12 फीसदी तक की तेजी रही, हालांकि कल स्टॉक 12 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

आज शुरुआती कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स पर मोरोटोरियम फैसले के कारण दबाव में रहा, लेकिन अंत में खरीदारी के चलते इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक 69 अंक ऊपर 23,881 पर बंद हुआ। एसबीआई के शेयर में 2 फीसदी तक की गिरावट है। इंडसइंड बैंक 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ, हालांकि एसबीआई का शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है।

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 272 अंक ऊपर 38,900 पर और निफ्टी 82 अंकों की बढ़त के साथ 11,470 पर बंद हुआ था। दोपहर तक बीएसई सेंसेक्स में 587 अंकों की बढ़त रही और निफ्टी भी 11,500 के स्तर को पार पहुंच गया था।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
जी एंटरटेनमेंट216.857.46
महिंद्रा एंड महिंद्रा644.806.13
टाटा मोटर्स151.155.11
भारती इंफ्राटेल196.053.84
अदानी पोर्ट360.153.25

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
बजाज ऑटो2,888.002.38
हीरो मोटोकॉर्प2,952.201.45
एशियन पेंट्स1,951.501.40
एचडीएफसी बैंक1,827.151.30
नेस्ले इंडिया15,993.951.25

बीएसई पर करीब 37 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 156 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,825 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,631 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,050 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 90 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 39 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 254 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 314 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा