बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 39 हजार पार और निफ्टी भी 11,500 के करीब

0
623

मुंबई। मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स आज 125 अंकों की बढ़त के साथ 38,754 अंकों पर खुला है। वहीं निफ्टी 11,450 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स 39 हजार के स्तर के करीब और निफ्टी 11,500 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। इंडसइंड बैंक में 5 फीसदी की बढ़त है।

इससे पहले सोमवार को बीएसई 421 अंक ऊपर और निफ्टी 122 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था, लेकिन पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के मूवमेंट बढ़ने से बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। शेयर बाजार कल ऊपरी स्तर से 1381 अंक फिसल कर 38,628 अंकों पर बंद हुआ। कल शाम आए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में देश की आर्थिक विकास दर यानी जीडीपी की ग्रोथ रेट में 23.9 प्रतिशत की गिरावट आई है।

कल शेयर बाजार ने सोमवार को एक और रिकॉर्ड बनाया और 40 हजार का आंकड़ा पार किया, हालांकि इस स्तर पर बाजार ज्यादा देर तक थमा नहीं। वहीं निफ्टी भी 11,700 के स्तर को पार कर 11,753 के स्तर पर कारोबार करने लगा था, लेकिन खबरों के चलते बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली।