कोटा में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 89.09 रुपये हुआ

0
504

कोटा। सितंबर महीने की शुरुआत पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के साथ हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल के कीमत 82.08 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। हालांकि, डीजल की कीमत में आज फिर कोई फेरबदल नहीं हुआ है। कोटा में मंगलवार को पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 89.09 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल 82.42 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

अगस्त में 1.67 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल अगस्त महीने में 12 बार पेट्रोल का भाव बढ़ा था। इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए 67 पैसे का इजाफा हुआ है। 16 अगस्त से 31 अगस्त तक 16 दिनों में अब तक 12 बार पेट्रोल के भाव में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, डीजल की कीमत में पिछले 30 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है।

जुलाई में सिर्फ डीजल ही हुआ था महंगा बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें उस महीने इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल/रुपए लीटरडीजल/रुपए लीटर
दिल्ली82.0873.56
मुंबई88.7380.11
चेन्नई85.0478.86
कोलकाता83.5777.06
कोटा89.0982.42