नई दिल्ली। Realme ने कुछ महीनों पहले ही भारत में अपनी Narzo सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज के तहत कंपनी भारत में दो फोन Narzo 10 और Narzo 10A लॉन्च कर चुकी है। अब ऐसी खबरे आ रही हैं कि कंपनी इस सीरीज के तहत नए मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रियलमी की नार्जो सीरीज को भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फ्लैश सेल में भारतीय ग्राहकों ने इन दोनों बजट फोन्स को हाथों हाथ लिया।
नार्जो 10 और नार्जो 20 लाने की तैयारी
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अपने एक ट्वीट में यह दावा किया कि कंपनी अब Realme Narzo 20 और Realme Narzo 20 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इन दोनों फोन की कीमत और खूबियों के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस रिपोर्ट के बाद माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इन दोनों फोन से जुड़ी कोई घोषणा जल्द ही कर सकती है।
रिबैज्ड फोन हैं रियलमी नार्जो 10 और 10A
रियलमी के दोनों फोन रियलमी 10 और 10A फोन रिबैज्ड वर्जन हैं। ये फोन इंडोनेशिया मार्केट में उपलब्ध रियलमी C3 का ट्रिपल रियर कैमरा वर्जन हैं। वहीं भारत में मिलने वाला रियलमी 6i भी यूरोपियन मार्केट में मिलने वाले रियलमी 6S का रिबैज्ड वर्जन है।
रियलमी की बजट सीरीज है नार्जो
रियलमी के इस डिवाइस के इकलौते 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं रियलमी 10A के 3GB + 32GB मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। जबकि फोन के 4GB + 64GB मॉडल के लिए 9,999 रुपये खर्च करने होंगे। स्मार्टफोन ब्लू और वाइट कलर में आता है। ऐंड्रॉयड 10 पर काम करने वाले रियलमी नार्ज़ो 10A में 6.5-इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 720×1,600 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी तक की रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज के साथ ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर मिलता है। फटॉग्रफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।