6GB रैम और 4 रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ LG Q92 स्मार्टफोन

0
477

नई दिल्ली। LG ने अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन कोरिया में लॉन्च कर दिया है। Q सीरीज स्मार्टफोन LG Q92 में 6 जीबी रैम, क्वाड कैमरा सेटअप, 5जी कनेक्टिविटी और पंच-होल डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं। आइये जानते हैं एलजी के इस नए हैंडसेट की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

एलजी के इस स्मार्टफोन में इंटेलिजेंट ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। यह ऑडियो ऑटोमैटिकली कॉन्टेन्ट को ऐनालाइज़ करके ऑडियो क्वॉलिटी को ऑप्टिमाइज़ करता है। फोन मिलिट्री-ग्रेड सुरक्षा के साथ आता है।

LG Q92: कीमत
एलजी क्यू92 को 419 अमेरिकी डॉलर (करीब 31,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री कोरिया में 26 अगस्त से शुरू होगी। हैंडसेट को तीनों बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन वाइट, ब्लू और रेड कलर में आता है।

LG Q92: स्पेसिफिकेशन्स
एलजी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच (2400 × 1080 पिक्सल) पंच-होल डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765G EUV मोबाइल प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 620 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

एलजी क्यू92 ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। यह ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। एलजी के इस स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। जैसा कि हमने बताया कि एलजी का यह फोन मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810G सुरक्षा के साथ आता है।

एलजी के इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। फोन का डाइमेंशन 166.5×77.3×8.5 मिलीमीटर और वज़न 193 ग्राम है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है।