रुचि सोया के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से आचार्य बालकृष्ण का इस्तीफा

0
1486

नई दिल्ली। रुचि सोया के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पर नए एमडी राम भारत होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि रोटेशन के तहत यह तय था और इस वजह से आचार्य ने इस्तीफा दिया। हालांकि वे चेयरमैन बने रहेंगे।

पतंजलि ग्रुप की कंपनी रुचि सोया के जून तिमाही मुनाफे में 13 % की कमी देखी गई। 30 जून को समाप्त हुई समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.25 करोड़ रहा। पिछले वर्ष समान तिमाही में मुनाफा 14.01 करोड़ रुपए था।

कंपनी की कुल आय में भी कमी आई है। पिछले साल कंपनी की टोटल इनकम 3,125.65 करोड़ रुपए थी जो जून तिमाही में गिरकर 3,057.15 करोड़ रुपए हो गई है।राम भारत कंपनी के नए मैनेजिंग डायरेक्टर बने हैं। इनका कार्यकाल 19 अगस्त से दिसंबर 2022 तक का होगा। राम कंपनी के सर्वकालिक निदेशक पद भी कार्यरत हैं।