Realme C15 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
1053

नई दिल्ली। Realme C15 और Realme C12 स्मार्टफोन्स आखिरकार मंगलवार को भारत में लॉन्च हो गए। नए रियलमी स्मार्टफोन्स को देश में एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया गया। कंपनी की C-सीरीज में रियलमी सी1, रियलमी सी2, रियलमी सी3 और रियलमी सी11 के बाद अब रियलमी सी15 और रियलमी सी12 भी शामिल हो गए हैं। रियलमी के इन दोनों बजट हैंडसेट्स को पहले ही इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। रियलमी सी15 और सी12 की सबसे बड़ी खासियत है इनमें दी गई 6000mAh बैटरी।

कीमत व उपलब्धता
रियलमी सी15 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। यह फोन पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की सेल 27 अगस्त से रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। 3 सितंबर से फोन देश के बड़े रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

Realme C15: स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच मिनी-ड्रॉप (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। ड्यूल सिम वाला रियलमी सी15 ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए GE8320 GPU है। फोन में 3 जीबी व 4 जीबी रैम विकल्प मिलता है। हैंडसेट में 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी सी15 में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.25 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, अपर्चर एफ/2.4 के साथ ब्लैक ऐंड वाइट और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर हैं। सेल्फी के लिए डिस्प्ले पर मौजूद नॉच में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए रियलमी के इस स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, 4जी, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक हैं। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट में एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और रियर पर फिंगरप्रिंट सेसंर हैं। Realme C15 का डाइमेंशन 164.5×75.9×9.8 मिलीमीटर और वज़न 209 ग्राम है।