कोटा। जिलेभर में 74वां स्वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह नयापुरा स्थित स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा ने ध्वजारोहण किया। इससे पहले उन्होंने सुबह 9 बजे शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया। इसके बाद 9.15 बजे ध्वजारोहण करके परेड का निरीक्षण किया। परेड कमाण्डर रिछपाल मीणा के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी, होमगार्ड एवं एनसीसी की टुकड़ी ने ध्वज सलामी दी। समारोह में राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर शहर आर. डी मीणा ने किया।
कोरोना की गाइडलाइन की पालना के कारण इस बार स्कूली विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं किए जा सके। समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार कराए गए कोरोना जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की संगीतमय प्रस्तुति देकर कोटा स्कूल ऑफ ड्रामा के कलाकारों राष्ट्रभक्ति के साथ-साथ कोरोना जागरूकता का संदेश भी दियाा। कार्यक्रम का संचालन रेणु श्रीवास्तव व पुरूषोत्तम शर्मा ने किया।
इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज रविदत्त गौड़, जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, पुलिस अधीक्षक शहर गौरव यादव, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, नगर विकास न्यास के सचिव राजेन्द्र सिंह कैन, उत्तर नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मालावत, कोटा दक्षिण नगर निगम की आयुक्त कीर्ति राठौड़, जिला परिषद के सीईओ टीकमचन्द बोहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, राजेश मील सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शहीद वीरांगना राजबाला मीणा और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इसके अलावा विभिन्न कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों ने ध्वजारोहण किया।
सीएडी में संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा, कलक्ट्रेट कार्यालय पर जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, जिला परिषद में सीईओ टीकमचंद बोहरा, यूआईटी में सचिव राजेन्द्र सिंह केन, नगर निगम में आयुक्त वासुदेव मालावत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में उप निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में उप निदेशक हरिओम सिंह गुर्जर ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।